Hindi jokes

पति(खाना खाते हुए पत्नी  से) -  तेरा नेट बंद हैं  क्या...??
पत्नी - नही तो, मेरा नेट तो  चालू है।  क्यो...??
पति - मुझे सब्जी  परोस, ऐसा मैने मेसेज भेजा  है।  तूने अभी तक परोसी नही, इसलिए  पूछा...!

___________________________________________

मोदी जब से PM बने हैं

एकएक दिन गिना जा रहा है,

वो गूंगा चुपचाप 10 साल खा गया
किसी को पता भी नहीं चला...
___________________________________________

ताजा शोध से पता चला है कि:


नई साड़ी पहनते ही एक महिला

उतने ही नशे में होती है....

जितना एक बोतल पीने के बाद पुरुष !!!!


___________________________________________


पापा - रूम में इतना धुवां क्यों है


Me - पापा वो तो मच्छर के लिए जलाया है


पापा - हां ठीक है पर बदबू सिगरेट जैसी आ रही है


Me - हां मार्टिन नही थी तो सोचा सिगरेट जला लूं वो भी तो जानलेवा होती है न


पापा - दे चप्पल ठांय ठांय..


___________________________________________

नौकर - मालिक आपका ये कुत्ता तो एकदम इंसान जैसा दिखता है, 

क्या खिलाते हो?? 

मालिक - साले ये मेरा बेटा है IIT की तैयारी करते करते ऐसा दिखने लगा है


___________________________________________

वो लड़के जो लड़कियों से बड़ी बड़ी हाँकते हुए कहते हैं....

"मैं तुमको कभी भूल नही पाउँगा"



वो दुकान जा कर ये भूल जाते हैं कि मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगवायी थी!!

___________________________________________

 😂😂कुछ लड़किया परीक्षा के दिन इतनी सज सँवर के आती है



 😂😂की समझ में नहीं आता ख़ुद पास होने आयी है या दुसरो को फ़ेल कराने। 😂😂
 😂😂 😂😂 😂😂
___________________________________________

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का अचूक उपाय....

जब ब्लड प्रेशर हाई हो तो ...


कुछ देर साली से बात करें....

औऱ....

जब ब्लड प्रेशर लो हो तो...

कुछ देर घरवाली से बात करें....
 😂😅😇🙂
जब चाहे आजमाये... 
100% अचूक फार्मूला...
_____________________________________________

GF की शादी का कार्ड मिला 😒 😒

पहले तो रोना आया 😭 😭
फिर सोचा
🤔🤔
जाउंगा जरुर

प्यार में गद्दारी अपनी जगह
और पूड़ी तरकारी अपनी जगह
_____________________________________________

"साला (जीजा से)–जीजा जी!

मेरी बहन तो गाय है गाय

जीजा–फिर साले गौशाला में ही छोड़ आते,

मेरे साथ क्यों बांध दी?" 
_____________________________________________

शहर से पढ़ कर आये एक लड़के ने गाँव में एक लड़की से पूछा :-


क्या तुम 'Facebook' इस्तेमाल करती हो ??


लड़की :- अरे नहीं मैं तो वैसे ही इतनी गोरी हूँ !! 😜
_______________________________________

 साला आज-कल के साबुन देख कर,

पता ही नहीं चलता की नहाने के लिए है या खाने के लिए!!

मलाई..दूध..केशर..युक्त.

___________________________________________

सास - मुझे पूरा भरोसा है तुम किचिन सम्भाल लोगी😊

बहु किचिन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई

सास - क्या तोड़ दिया 😰😨


बहु - भरोसा 😂😂😂

No comments:

Post a Comment